VS News India | Jind : – गढ़ी थाना पुलिस ने उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश में कार्य करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत एक टीम ने नशा तस्करों पर कारवाई करते हुए गांव खरल के गुरुद्वारा के समीप से एक नशा तस्कर को 106 ग्राम अफीम सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान किताब सिंह वासी सूदकैन खुर्द हाल निवासी भगत सिंह कॉलोनी नरवाना के रूप में हुई है। जांच अधिकारी एएसआई विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एएसआई रविंद्र कुमार अपने साथी मुलाजिमों के साथ अपराधों की रोकथाम के लिए गांव खरल में मौजूद थे कि उन्हें खुफिया सूचना मिली कि किताब सिंह वासी सुदकैन खुर्द जो गांव खरल में प्राइवेट डॉक्टरी करता है साथ ही अफीम बेचने का काम करता है इस समय अफीम लेकर गुरुद्वारा खरल के पास आने वाला है टीम ने खुफिया सूचना बारे तुरंत उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया और मौका का रवाना हुए जो मौके पर पहुंचे तो एक संदिग्ध व्यक्ति सफेद कुर्ता पायजामा पहने हुए खड़ा दिखाई दिया। पुलिस की टीम ने तत्परता से कारवाई करते हुए आरोपी व्यक्ति को काबू कर लिया और मौका पर राजपत्रित अधिकारी श्री भजन सिंह एसडीओ डीएचबीवीएन नरवाना को बुलाकर उनकी हाजिरी में आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके द्वारा पहने हुए कुर्ता की दाहिनी जेब से 106 ग्राम अफीम बरामद हुई । जिस पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा थाना गढ़ी में मामला दर्ज करके आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है ।
Watch News On Youtube- बजट से देश का भविष्य उज्ज्वल और अर्थव्यवस्था होगी मजबूत: विजयपाल
- नियमों की अवहेलना के चलते सफीदों प्रशासन ने नगर के जींद रोड़ स्थित आरएस सिनेमा थिएटर को वीरवार को सील कर दिया गया।
- पुलिस ने दो मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन व ₹66000 किए बरामद।
- Good Morning Shayari and SMS | Dil Ki Baat Shayari Ke Sath | Part 3
- सफीदों पुलिस ने बोलेरो गाड़ी से बरामद की 360 बोतले देसी शराब, चालक के खिलाफ केस दर्ज
- पिल्लूखेड़ा बीडीपीओ कार्यालय में हुआ अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का शपथ ग्रहण समारोह
