VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – उपमंडल के गांव रोहड़ के बस अड्डे पर गत रात्रि कार की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। कार चालक मौके से घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। मृतक युवक की पहचान असंध के वार्ड नंबर-15 निवासी शशी भूषण के रूप में हुई। पुलिस ने मामले में मृतक के भाई अशोक की शिकायत पर कार नंबर के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में मृतक के भाई अशोक ने बताया कि शशी भूषण करनाल जिले में एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में डीसी रेट पर कंप्यूटर ऑपरेटर लगा हुआ था। शशी भूषण शनिवार सायं को अपनी सुसराल में सफीदों के वार्ड नंबर 6 में आ रहा था, क्योंकि दस नवंबर को उसने अपनी पत्नी रितू का पेपर दिलवाने के लिए साथ जाना था। जैसे ही वह रात्रि करीब साढ़े नौ बजे गांव रोहड़ के पास पहुंच तो एक अज्ञात कार चालक ने गफलत तरीके से कार चलाते हुए उसकी बाइक को टक्कर देर मारी,। काफी गंभीर चोटें आने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
