VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – सफीदों क्षेत्र में शिक्षा स्तर को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के प्रवक्ता विजयपाल सिंह एडवोकेट ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री चोधरी कंवरपाल गुज्जर से मुलाकात की। प्रदेश प्रवक्ता ने सफीदों के सभी स्कूलों में अध्यापकों की कमी को पूरा करवाना और जो स्कूल सरकारी मापदंड को पूरा कर रहे हैं उन स्कूलों को अपग्रेड करने की मांग की। जिसमें गांव बिटानी व रजाना कला के राजकीय को 10वीं से 12वीं कक्षा तक करने और भुरायण व हरिगढ़ के स्कूल प्राथमिक पाठशाला से मिडल स्कूल तक अपग्रेड करने की अपिल की है। साथ ही स्कूल में अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने की मांग रखी गई। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओबीसी मोर्चा रणबीर बिटानी,जिला आईटी स्वच्छता अभियान रमेश कौशिक व सोनू रजाना भी साथ रहे। शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल गुज्जर ने विजयपाल की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। जिन्होंने कहा कि जो स्कूल सरकारी मापदण्ड को पूरा कर रहे हैं। उनको आगामी समय में अपग्रेड कर दिया जाएगा। सफीदों क्षेत्र में जिन स्कूलों में अध्यापकों की कमी है, उसकी रिपोर्ट मांगकर उन रिक्त पदों को जल्द ही भर दिया जाएगा। इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने विश्वास दिलाया की जिन स्कूलों में बिल्डिंग की कमी है, उसकी ग्रांट जल्दी जारी कर दी जाएगी।
- कबड्डी में बेंगलुरु टीम ने हैदराबद व गुजरात टीम ने 10 अंक से मुंबई को हराया
- गैस एजेंसी में काम करने वाला कर्मी 1,50,700 रुपए की नकद लेकर हुआ फरार
- 10वीं की परीक्षा में प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा के घर पहुंचे पूर्व मंत्री, छात्रा अंतू को घर पर जाकर दी बधाई
- यूनियन बैंक ने महिलाओं के 20 समूहों को 67 लाख रुपए के चेक किए वितरित
- पेड़ पर जामुन तोड़ने चढ़े मजदूर की करंट लगने से मौत
- कुरुक्षेत्र SYL में दिखा 6 फुट लंबा मगरमच्छ, अलर्ट जारी: नहर के आसपास जाने की अनुमति नहीं
