VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – समाजवादी पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सपा विकाश पुरूष युवा हृदय सम्राट परम् आदरणीय अखिलेश यादव तथा माननीय प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय नरेश उत्तम पटेल के निर्देशानुसार जिला कार्यालय समाजवादी पार्टी श्रावस्ती पर उन्नाव रेप पीड़िता बेटी की मृत्यु पर आयोजित शोक/श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। २ मिनट का मौन रखने के पश्चात वर्तमान प्रदेश सरकार से पीड़िता के परिवार को ५० लाख मुआवज़ा,सरकारी नौकरी तथा गुनहगारों को फाँसी की सज़ा दिलाने की माँग की। इस मौके पर जिला अध्यक्ष जितेन्द्र विक्रम यादव पूर्व विधायक पूर्व विधायक इंद्राणी वर्मा और विधायक मोहम्मद रमजान डॉक्टर इकबाल अहमद मसूरी धनंजय यादव रामकुमार यादव सत्येंद्र सिंह वह काफी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे l
