VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती जनपद के थाना क्षेत्र सिरसिया के अंतर्गत नेपाल सूइया बॉर्डर के पास ताल बघौड़ा में स्थित स्वर्गीय कंधई लाल बुद्धा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 62 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा सीमावर्ती ग्रामीणों के कल्याण हेतु जन कल्याणकारी कार्यक्रम के आयोजन में अभिषेक पाठक उपमहानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय लखीमपुर खीरी की अध्यक्षता में किया गया जिसका शुभारंभ उपमहानिरीक्षक एसएसबी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया इस कार्यक्रम में उप महा निरीक्षक द्वारा 62 वी वाहिनी के जिम्मेवारी क्षेत्र के सीमावर्ती ग्रामीणों के कल्याण हेतु 24 सिंटेक्स 7 सोलर लाइट 24 फुटबॉल 18 कैरम बोर्ड 24 लूडो 6 क्रिकेट किट सहित कई सामान वितरित किया गया। इस अवसर पर वाहिनी के कमांडेंट श्री तोमर ने सीमावर्ती ग्रामीणों को भारतीय संविधान में निहित मूल्य एवं नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया तथा केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जहां पर सैकड़ों की संख्या में सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीण तथा दर्जनों समाजसेवी ग्राम प्रधान सहित अन्य लोग रहे मौजूद।
