VS News India | Sanju | Safidon : – पिल्लूखेड़ा, 10 जनवरी 2021। पूर्व विधायक जसबीर देशवाल ने रविवार को उप मंडल के ढाठरथ गांव में 54 लाख रूपये की लागत से बने सामुदायिक केन्द्र और खेतों के पक्के रास्तों का उदघाटन किया। गांव पहुंचने पर पूर्व विधायक देशवाल का फूलमालाओं से ज़ोरदार स्वागत हुआ। उन्होने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पांच साल में ढाठरथ गांव में साढ़े आठ करोड़ रूपये के विकास कार्य हुए। इतनी विकास राशि गांव को पहले कभी नहीं मिली। गांव को आदर्श बनाने के लिए सभी गलियों को पक्का किया गया। गहरा टयूबवेल लगवाकर पीने के साफ पानी की समस्या को दूर किया। सभी बिरादरी की चौपालों के निर्माण एवं मरम्मत में करीब 64 लाख रूपये खर्च हुए। पूर्व विधायक देशवाल ने बताया कि पंजाबी चबूतरें के शेड निर्माण से गांव के लोगो की वर्षों की मांग पूरी हुई।
गांव में पशु अस्पताल के निर्माण के लिए 35 लाख की राशि आवंटित हुई। करीब डेढ़ करोड रूपये लागत से ढाठरथ मांडीखुर्द सड़क का निर्माण हुआ। इस सड़क से कई गांवों की दूरियाँ बेहद कम हो गई। दस लाख रूपये से सीएचसी सेंटर और महिला मंडल भवन का कायाकल्प किया गया। पूर्व विधायक देशवाल ने कहा कि पिल्लूखेड़ा ब्लाॅक की तीन दशकों की मांग कन्या महाविद्यालय पूरी हुई। अब जींद या सफीदों जाने वाली बेटियों के लिए महाविद्यालय वरदान से कम नहीं है। उन्होने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार किसानों की मांगों को तुरंत पूरा करे और इस आंदोलन को खत्म करवाए। कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन रणबीर देशवाल, जगबीर, धर्मपाल सिंहमार, धर्मपाल राठी, राजपाल, जगदीप, सुरेन्द्र, राजेन्द्र, रणधीर, पालाराम, सुल्तान, नरेश, सुखराम पाल, सत्यपाल, खशीराम, रमेश, बलबीर, बनारसी मिस्त्री, मास्टर धर्मपाल, बृहमव्रत, बलबीर मलिक, तेलूराम देशवाल, अन्नु देशवाल, बनी सिंह, गुलाब रिटौली, बलराज, राजबीर देशवाल, बिजेन्द्र कुंडू, मीनू सिल्लाखेड़ी, शेखर सिल्लाखेड़ी मौजूद थे।
