VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti :- श्रावस्ती। चोरी के झूठे आरोप में कोतवाली पुलिस पर युवक ने पट्टे से पिटाई करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। थाना कोतवाली भिनगा अंतर्गत मटखनवा निवासी संतोष कुमार पुत्र पुज्जू व राम छबीले पुत्र बाबा दीन ने पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती को प्रार्थना देकर कहा है की थाना कोतवाली भिनगा में तैनात कांस्टेबल ऋषभ गौड़ व प्रवीण यादव ने 8 फरवरी 2021 को मजदूरी करने बगुरैयां मोड़ स्थित राजन शुक्ला के दुकान पर ट्रैक्टर पर मोरंग गिट्टी लाद रहा था तभी दोनों कांस्टेबल ने वहां पहुंचकर थाने ले गए जहां लालजी पुत्र बलराम के ट्रैक्टर की बैट्री चोरी से खोलने का झूठा आरोप लगाकर कपड़े उतरवाकर मारा पीटा तथा राम छबीले पुत्र बाबादीन को भी चोरी में सामिल होना स्वीकार करने के लिए दबाव डाला और कहा की जबतक राम छबीले को कबूल नही करोगे तब तक तुम्हे इसी तरह मारते पीटते रहेंगे और जेल भेज देंगे। पीड़ित ने डर बस चोरी करना स्वीकार कर लिया। इसके बाद कांस्टेबल ऋषभ गौड़, प्रवीण यादव व राजीव यादव के द्वारा राम छबीले को भी पकड़ कर थाने ले जाकर पट्टे से काफी मारा पीटा जिससे पीड़ित राम छबीले को काफी चोटें आई है राम छबीले ने जब चोरी करना स्वीकार नही किया तो उन्हें मार पीटकर छोड़ दिया गया। और पीड़ित संतोष को अपने कैद में रखकर मारते पीटते रहे। मारने पीटने के बाद जब पीड़ित हालत काफी खराब होने लगी। तो कांस्टेबल द्वारा पीड़ित के पिता को सूचना देकर थाने बुलवाकर छोड़ दिया। हालत काफी खराब होने पर पीड़ित के पिता द्वारा पीड़ित को संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा ले जाकर भर्ती करवाया जहां इलाज चल रहा है।
