VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – हर रोज कोई ना कोई व्यक्ति हैकरों से ठगी का शिकार हो रहा है। बैंक अधिकारी बनकर लोगों के बैंक खातों से पैसे निकल रहे है। लेकिन पुलिस भी इन्हें पकड़े में नाकाम रहती है। 8 फरवरी को भी गांव होशियारपुरा निवासी महेंद्र को धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया। जिससे उसके बैंक खाते की पर्सनल डिटेल पूछकर खाते से 68,117 रुपए निकाल लिए गए। पुलिस ने महेंद्र की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता महेंद्र बताया कि किसी अज्ञात ने 8 फरवरी को समय 8:20 बजे उसके पास फोन किया और बैंक अधिकारी बताकर बैंक खाता की पर्सनल डिटेल बारे पूछा, जिसको मैंने उसको अपनी पूरी डिटेल बता दी। इसके बाद मेरे एचडीएफसी सफीदों के बैंक खाते से 68117 रुपए निकल गए। वहीं 6 फरवरी को 60 हजार रुपए निकाले का केस दर्ज हुआ था। गांव हाडवा निवासी चैन सिंह ने पुलिस शिकायत में चैन सिंह ने बताया कि 4 जनवरी 2021 को किसी अज्ञात व्यक्ति का उसके पास फोन आया और उसने बैंक कर्मचारी होने की बता कहते हुए उससे धोखाधड़ी करके ओटीपी नंबर बारे पूछ लिया। जिसके बाद ओटीपी नंबर दे दिया तो उसके एचडीएफसी बैंक सफीदों के बैक खाता से 60 हजार रुपए निकाल लिए गए। दोनों मामलों में सिटी थाना प्रभारी दीपक ने कहा के पुलिस फोन नंबर लेकर जांच कर रही है और साथ ही मामलेे में साइब्रर क्राइम टीम भी जांच कर रही है।
