VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – सफीदों: राजकीय पीजी कालेज परिसर में अटल विद्यार्थी संगठन द्वारा छात्रों की परेशानियों का लेकर एक विशेष बैठक की गई। यह बैठक प्रदेशाध्यक्ष अजीत पाथरी के नेतृत्व में की गई। जिसमें कई मुद्दों को लेकर विद्यार्थियों में चर्चा हुई। अजीत पाथरी ने कहा कि आसपास से आने वाले छात्र-छात्राओं को कोई परेशानी न आए उसके लिए सरकार से बस की मांग की जाएगी। जिससे सही समय पर छात्र कालेज आ सके और अपना एग्जाम सही समय पर दे सके। जिस तरह से लॉक डाउन से पहले बस सुचारु रूप से चल रही थी, चाहे वह मुआना व सिंघाना की हो या खातला व भुसलाना रूट की । हर रूट पर बस चलने मांग की जाऐगी। ताकि सभी छात्र-छात्राएं आसानी से अपने एग्जाम दे सके। साथ ही सरला कालेज और खानसर चौक पर जो रोड बिल्कुल टूटा हुआ है उसको लेकर विद्यार्थी संगठन आवाज उठाएगा और सोमवार को एसडीएम और प्रशासन को एक ज्ञापन देगा। इस मौके पर सफीदों अध्यक्ष मुकुल शर्मा, बलदेव बुक्कल,अंकित सराडा,सागर, साहिल मोहित काफी मात्रा में छात्र मौजूद रहे।
