VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – होली के दिन रंग लगाने को लेकर दो पक्षो के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि शराब के नशे में धुत्त लोगों ने खून की होली खेलने लगे जिसमे अलग अलग गांव से दो महिलाओं समेत 4 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए जिन्हें मेडिकल के लिए सीचसी भेजा गया। मामला श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र के बगही गांव में शराब पीकर होली खेलना पति व पत्नी को महंगा पड़ गया। शराब के नशे में पति अपने ही पिता व बड़े भाई से उलझ गया जिसके बाद जमकर लाठी डंडे चले जिसमे पति व पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए तो वही इकौना के ग्राम पंचायत कैलाश पुर के मजरा बरई पुर गाँव में रंग लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जिसके बाद लाठियां निकल आईं। बरई पुर निवासी रवि सिंह ने रंग लगवाने से इनकार कर दिया तो गांव के ही कुछ दबंगों ने रवि पर जमकर लाठियां बरसा दी जिस से युवक बुरी तरीके से लहूलुहान हो गया । वहीं जब पत्नी बीच बचाव कराने आयी तो दबंगों ने उस पर भी लाठियां भांज दी। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी घ्यालों को अस्पताल पहुंचाया जहां मामला दर्ज करके पुलिस आरोपियों के तलाश में जुट गई है।
