VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – ई टेंडरिंग के विरोध में सरपंच एसोसिएशन हरियाणा ने एक ज्ञापन डिप्टी सी.एम. दुष्यंत चौटाला को सौंपा। सरपंच एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र राणा की अगुवाई में दिए गए इस ज्ञापन पंचायतों द्वारा मांग रखी गई की ग्राम पंचायतों पर लागू की जाने वाली ई टेंडरिंग योजना को वापस लिया जाए। सुरेंद्र राणा ने कहा कि पंचायती राज विभाग ने पंचायतों को विकास कार्य ई टेंडरिंग द्वारा कराए जाने को लेकर एक आदेश जारी किया गया है जिसके कारण पंचायत प्रतिनिधि सदमे में है। सरकार के इस निर्णय से पंचायतों के अधिकारों का हनन तो होता ही है साथ-साथ विकास कार्यों में अनावश्यक विलंब भी होता है। ग्रामीण निकाय विभाग में आसीन अनेक अधिकारी ई-टैंडरिंग प्रणाली को लेकर सरकार व मु यमंत्री को भ्रमित करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण ईलाकों में ग्राम पंचायतों को अनेक तरह के तात्कालिक कार्य करने होते हैं और ई-टंैडरिंग प्रणाली लागू हो जाए तो वे काम सालों तक नही हो सकते। अध्यक्ष ने कहा कि गांवों मे पंचायत प्रतिनिधियों के अपने साधन होते हैं जिनका प्रयोग कर तत्काल प्रभाव अनेक तरह की समस्याअंों का निदान सहज ही किया जा सकता है और यह सस्ता भी पड़ता है। उन्होंने कहा कि अनेकों बार मु यमंत्री या किसी मंत्री के रास्ते पर ग्राम पंचायत को रातों रात काम कराना पड़ सकता है और किसी शादी के मौके पर अनेकों बार तो बारात के आगमन को तत्काल प्रभाव से रास्ते बनाने पड़ते हैं। उन्होंने दुष्यंत चौटाला से मांग रखी कि वे ई टेंडरिंग के कदम को वापस लेकर पंचायतों का विश्वास व मान-सम्मान बढ़ाते हुए उन्हे विकास के पथ पर अग्रसर करें।
