VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती जनपद के सोनवा थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्यानपुर गांव में बने स्वास्थ्य उपकेंद्र पर आज सुबह गांव की एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन लेकर पहुंचे। स्वास्थ केंद्र पर प्रसव कराने जाने से पहले परिवारीजनों द्वारा एएनएम को सूचना दी गई। लेकिन सूचना के बावजूद घंटों इंतजार के बाद भी एएनएम केंद्र पर नहीं पहुंची। घंटों इंतजार के बाद परिजनों ने टोल-फ्री नम्बर 108 पर कॉल किया। इसके बाद पहुंची एंबुलेंस के से गंभीर अवस्था में महिला को प्रसव के लिए गिलौला अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित परिजनों का कहना है कि एएनएम ने कहा कि हमारी डयूटी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक है। ऐसे में जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर गम्भीर सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीण आलाधिकारियों से उक्त एएनएम के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
