VS News India | Reporter – Sanju | Safidon :- कोरोना वायरस के चलते उपमंडल के गांव बहादुरगढ़ के सरपंच व मंदिर के साधु कृष्ण दास ने जींद के नागरिक अस्पताल में जाकर रक्तदान किया, ताकि इस कठिन घड़ी में खून की कमी के कारण किसी की जान ना जाए ।
गांव बहादुरगढ़ के सरपंच सुशील सांगवान ने रक्तदान करते हुए कहा कि आज उनके द्वारा रक्त दान करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि हमारे सभी अस्पतालों में अधिक से अधिक यूनिट रखी हो, ताकि जिस भी घायल या अन्य किसी प्रकार की बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति की खून की कमी के कारण जान ना जाए । सरपंच ने बताया कि उनके द्वारा रक्तदान करने के बाद गांव के दर्जनों युवा भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित हुए हैं। जो कि समय-समय पर जींद में जाकर अपना खून दान करेंगे । उनके साथ गांव के मंदिर के साधु कृष्ण दास ने भी अपना रक्तदान किया। सरपंच ने बताया कि उन्होंने पिछले डेढ़ साल में तीसरी बार अपना रक्तदान किया है।
