VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – सफीदों जींद रोड स्थित बाईपास के पास पुलिस द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान एक कार से शराब की पेटियां बरामद हुई हैं। जिससे पुलिस ने उपमंडल के गांव धडोली निवासी नरेंद्र व पानीपत जिले के बबैल रोड निवासी आदेश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । शिकायतकर्ता एएसआई वजीर सिंह के अनुसार जब पुलिस लाभ सिंह होटल के पास गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी तो एक एसेंट कार से 23 पेटी शराब देसी कुल बोतल 278 बरामद की गई हैं। पुलिस ने उक्त दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
