VS News India | Jind : – जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक सुरेन्द्र सैनी ने बताया कि राशन कार्ड धारकों को अप्रैल माह का राशन नि: शुल्क प्रधान किया जायेगा। सभी राशन डिपों के संचालकों को निर्देश दिये गये है कि इस माह हर हाल में राशन कार्ड धारकों को राशन उपलब्ध करवायें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही एवं देरी सहन नहीं की जायेगी। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियत्रंक सुरेन्द्र सैनी ने बताया कि चालू अप्रैल माह में एएवाई श्रेणी के कार्ड धारकों को नियमित एलोकेशन के तहत 35 किलोग्राम गेहूं प्रतिराशन कार्ड व एसबीपीएल, सीबीपीएल व ओपीएच श्रेणी के कार्ड धारकों को 5 किलोग्राम गेहूं प्रति यूनिट के हिसाब से नि: शुल्क उपलब्ध करवाया जायेगा। इसके अलावा एएवाई, एचबीपीएल व सीबीपीएल कार्ड धारकों को एक किलोग्राम चीनी, दो लीटर सरसों का तेल प्रति राशन कार्ड नि: शुल्क उपलब्ध करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि अतिरिक्ति एलोकेशन के तहत एएवाई, एसबीपीएल, सीबीपीएल व ओपीएच श्रेणी के सभी कार्ड धारकों को 5 किलोग्राम गेहूं प्रति यूनिट, एक किलोग्राम मुंगदाल छिलका प्रति राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एएवाई व बीपीएल के कार्ड धारकों को हरियाणा सरकार की तरफ से डिपूधारकों के माध्यम से एक किलोग्राम प्रति राशन कार्ड पर आयोडाईजड नमक नि: शुल्क दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी कार्ड धारक को उपरोक्त हिदायतोनुसार आवश्यक वस्तुए डिपूधारक के माध्यम से अप्रैल माह में प्राप्त नहीं होती है तो नजदीकी सम्बन्धित खाद्य एवं पूर्ति विभाग के कार्यालय में शिकायत करें।
