VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती लोकसभा के सिरसिया ब्लॉक में पहाड़ के किनारे बसा जनजाति बाहुल्य गांव भचकाही मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। थारू बाहुल्य गांवों में हजारों मतदाता हर बार चुनाव में नेताओ के द्वारा छले जा रहे हैं। गांव के विकास का दिवस्प्न दिखाकर वोट तो ले लिया जाता है। लेकिन फिर कोई भी जनप्रतिनिधि गांव की ओर झांकने नही पहुंचता है। एक तरफ जहां डिजिटल इंडिया की बात की जा रही है। वहीं दूसरी ओर भचकाही गांव में लोग अपनो से बात के लिए नेटवर्क का इंतजार करते समय गवां देते है। यही नही चाहे वह प्रधानमंत्री की शौचालय योजना हो या फिर आवास, बिजली और सड़क। यहां के लोग हर किसी के लिए तरसते हैं। नतीजा यह है कि भचकाही के बाशिंदों ने अपने घरों पर वोट न डालने का बोर्ड लगा दिया है। जिसको लेकर नेता तो नेता प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल रहे हैं। लगभग 6 से 7 हजार वोट अगर नही पड़े तो फिर थू-थू तो होनी ही है। ऐसे में प्रशासन ग्रामीणों को मनाने में जुट गया है। लेकिन ग्रामीण कहते हैं कि वर्षों से आश्वासन की घुट्टी मिल रही है।

