VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – लोकसभा चुनाव 2019 के तहत आज 12 मई को श्रावस्ती में चुनाव की प्रक्रिया सुबह 7.00 बजे से प्रारम्भ हो गयी । श्रावस्ती जिले में 2 विधान सभा है जिसमे 778211 मतदाता 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। जनपद में 100 आदर्श मतदान बूथ बनाये गए हैं इसी क्रम में मुख्यालय भिनगा के बगुरइयाँ के गलकोटिया आदर्श मतदान बूथ संख्या 148 पर सुबह 7.00 डीएम व उनकी पत्नी ने सर्व प्रथम मतदान किया वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पिछली बार श्रावस्ती मंडल में बेहतर मतदान करने में अव्वल रहा और मेरे प्रयास से मुझे उम्मीद है कि इस बार स्टेट में श्रावस्ती का नाम होगा। पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने वालों में भी खासा उत्साह दिखा वहीं सुबह से ही महिला पुरुष मतदाताओं की लंबी कतार भी देखने को मिली।

