VS News India | Jind : – जींद-रोहतक मार्ग पर पुलिस ने पौली गांव के पास नाका लगाया हुआ है । अब स्वास्थ्य विभाग की टीम नाके पर आने वाले सभी वाहन चालकों की थर्मल सकेनिंग कर रही है।स्वास्थ्य विभाग की टीम नाके पर पूरे दिन रहेगी और जींद की ओर आने वाले हर वाहन चालक की स्केनिंग करेगी। अगर किसी का तापमान नार्मल से ज्यादा मिलता है तो उसे एंबुलेंस द्वारा जांच के लिए अस्पताल भेजा जाएगा। पौली गांव के पास नाके पर पुलिस के साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे और वाहन चालकों की थर्मल स्केनिंग करेंगे। स्वाथ्यकर्मी अनिल लाठर ने बताया कि विभाग द्वारा टीम का गठन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी को विभाग द्वारा किट भी उपलब्ध करवाई गई है। आने-जाने वाले हर वाहन चालक का पूरा विवरण भी लिखा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आने-जाने वाले हर वाहन चालक से आने का कारण भी पूछ रहे हैं। वाहन चालकों की स्केनिंग के दौरान अगर किसी का तापमान अधिक मिलता है तो उसे अस्पताल भिजवा दिया जाएगा। प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए यह कदम उठाया गया है।
