VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – सफीदों उपमंडल के एक गांव में घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर गांव के ही एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित महिला ने कहा है कि 7 मई रात्रि करीब 11:30 उक्त युवक ने
मेरे घर में घुसकर मेरे साथ जबरदस्ती की और मेरे कपड़े फाड़ दिए ।
मेरे द्वारा शोर मचाने पर पड़ोसियों के आने पर उक्त युवक मौके से फरार हो गया। युवक इससे पहले भी इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे चुका है ।
पुलिस ने महिला के बयानों के आधार पर फिलहाल विभिन्न धाराओं के तहत अनिल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
