VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – सीआईए ने नगर की सिंगलपुरा से एक व्यक्ति को सट्टा खाईवाली करते हुए काबू किया है। सीआईए को गुप्त सूचना मिली थी कि सिंगलपुरा कालोनी में सट्टा खाईवाली का काम किया जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सिंगलपुरा कालोनी ने अतर सिंह को काबू किया। पुलिस ने उसके पास से 2680 रुपए की नकदी भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
