VS News India | Sanjay Kumar | Safidon :- सरकार द्वारा इस मानसून सत्र में पारित करने के लिए पेश किया जाने वाला बिजली विधेयक संशोधन बिल 2021 के खिलाफ हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन द्वारा राज्य स्तरीय विरोध के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार बिजली बोर्ड सफीदों के प्रांगण में यूनिट सफीदों इकाई द्वारा दो घंटे का सांकेतिक विरोध किया। इस गेट मीटिंग की अध्यक्षता यूनिट प्रधान जितेंद्र भारद्वाज और मंच का संचालन महेंद्र खेड़ा ने किया।

धरने पर विशेष रूप से मौजूद राज्य, यूनिट, सब यूनिट कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने एक सुर में इस बिल का घोर विरोध किया तथा कहा की यह बिल औधोगिक घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा तैयार किया गया हैं तथा सरकार सारे देश की बिजली को निजी हाथों में देकर अपनी 24 घंटे जनता को सस्ती दरों पर बिजली देने के अपने घोषणा पत्र के वायदे से भागना चाहती हैं लेकिन इस देश की जनता के साथ हमारी यूनियन सरकार को इस जिम्मेदारी से भागने नहीं देगी और इस बिल का यूनियन द्वारा डटकर विरोध किया जाएगा।

इस मौके पर मुख्य रूप से राकेश कुमार, अनिल पुनियां, धर्मवीर भारद्वाज, शिव कुमार, वजीर लांबा, वीरेंद्र सिंह, रोहताश, रतन लाल, बिजेंद्र गुड्डू, कप्तान सिंह, राजेंद्र सिंह, सुंदर वर्मा, अमित कुमार, नरेश देशवाल, रवि नरवाल, दर्शन लाल, संदीप शर्मा, अनिल कुमार व सुभाष मौजूद थे।
