VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – भिनगा शहर में जगह-जगह विराजमान गजानन की जब विदाई की बारी आई, तो भक्तों की आँखें भर आई। नम आँखों से बप्पा के भक्तों ने ‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ’ के जयकारे धरती से आसमान तक गूंज रहे थे। बप्पा की विसर्जन यात्रा शहर में धूमधाम से बैण्ड-बाजों के साथ निकाली गई। पण्डालों में विराजमान गौरी पुत्र गणेश की सुबह से ही पण्डितों के आचार्यत्व में हवन-पूजन, कन्या भोज के बाद बप्पा की प्रतिमाओं को फूलों से सजे वाहनों में विराजमान किया गया। बप्पा की शोभायात्रा भक्तों ने बैण्डबाजों के साथ शहर के अलग-अलग कोने से निकाली। भक्त गुलाल- अबीर की होली खेलने के साथ बैण्ड-बाजों से निकल रहीं धार्मिक धुनों पर नृत्य करते हुए चल रहे थे। बाजार में जगह-जगह गणेश प्रतिमाओं की आरती उतारने के बाद पुष्प वर्षा की गई। नगर भ्रमण के बाद बप्पा की प्रतिमाएं विधि-विधान से पूजा अर्चना के बाद देर शाम राप्ती नदी में विसर्जित होंगी। बप्पा की शोभायात्रा के दौरान हिंदू-मुस्लिम एकता भी देखने को मिली। मुस्लिम भाइयों ने जगह-जगह पांडाल लगाकर शोभायात्रा में शामिल भक्तों जलपान कराकर भाईचारे की अनूठी मिसाल पेश की।
