VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – गुप्त सूचना के दौरान सीआईए सफीदों ने क्वोदा गांव निवासी राम विलास को सिंगपुरा बस्ती से अवैध पिस्टल व 5 जिंदा कारतूस सहित काबू किया हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की हैं। एएसपी अजित सिंह शेखावत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक अवैध हथियार सहित घूम रहा है। सूचना मिलते ही सीआइए स्टाफ में तैनात एसआई विनोद कुमार ने मौके पर पहुंच आरोपी राम विलास को अवैध पिस्टल व 5 जिंदा कारतूस सहित काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की हैं।
