VS News India | कस्बे के रामलीला मैदान में चल रही तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में सरस्वती स्कूल बागडू कला की छात्रा का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। सरस्वती स्कूल बागडू की टीम ने अंडर-17 की कबड्डी में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं अंडर 19 खो-खो प्रतियोगिता में भी सरस्वती स्कूल बागडू की छात्राओं ने प्रथम स्थान पाया। पूरी प्रतियोगिता में सरस्वती स्कूल की छात्राओं का दबदबा देखने को मिला। इसके अलावा अंडर-17 की लॉग जंप में इसी स्कूल की छात्राखुशी प्रथम ,सुरक्षा द्वितीय स्थान पर रही। स्कूल के चेयरमैन रोहतक चहल ने बताया कि 200 मीटर दौड़ में अंजली प्रथम, 400 मीटर दौड़ में विशेष प्रथम स्थान पर रही। साथ ही अंडर-19 शॉटपुट में जानवी ने एवं 100 मीटर में वंशिका ने तीसरे स्थान हासिल किया है। सभी छात्राओं ने खंड स्तर पर स्कूल का नाम रोशन किया है। वहीं राजकीय कन्या विद्यालय सिंघाना की छात्रा मुस्कान ने 2166 मीटर जैवलीन थ्रो कर प्रथम स्थान एवं डिस्कस थ्रो में 21.22 मीटर डिस्कस फेंक कर ममता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस मौके पर बीईओ दलबीर मलिक, डीपीई राजकुमार रोहिल्ला, डीपीई अशोक कुमार, प्रवेश मलिक, स्नेहलता व अन्नू बाला मौजूद रहें ।
- कबड्डी में बेंगलुरु टीम ने हैदराबद व गुजरात टीम ने 10 अंक से मुंबई को हराया
- गैस एजेंसी में काम करने वाला कर्मी 1,50,700 रुपए की नकद लेकर हुआ फरार
- 10वीं की परीक्षा में प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा के घर पहुंचे पूर्व मंत्री, छात्रा अंतू को घर पर जाकर दी बधाई
- यूनियन बैंक ने महिलाओं के 20 समूहों को 67 लाख रुपए के चेक किए वितरित
- पेड़ पर जामुन तोड़ने चढ़े मजदूर की करंट लगने से मौत
- कुरुक्षेत्र SYL में दिखा 6 फुट लंबा मगरमच्छ, अलर्ट जारी: नहर के आसपास जाने की अनुमति नहीं
