VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – कस्बे के आदि शंकराचार्य कान्वेंट पब्लिक स्कूल की छात्रा ने नीट की परीक्षा में जर्नल कैटेगरी में 610 अंक लेकर ऐम्स जगह बनाई है। वीरवार को स्कूल में पिछले वर्ष की 12वीं कक्षा की छात्रा रही सीमा शर्मा का अभिनंदन किया। इस सम्मान समारोह के सफीदों की शिव कॉलोनी निवासी छात्रा सीमा के पिता रघुबीर शर्मा एवं माता शीला के साथ अन्य अभिभावकों उपस्थित रहें। कार्यक्रम के दौरान स्कूल संचालक डा. अमित गौतम एवं प्रबंधक ने छात्रा को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. अमित गौतम ने कहा कि छात्रा की उपलब्धि पर स्कूल में खुशी का माहौल है। पिछले वर्ष 12वीं पास करने वाली छात्रा सीमा ने अपने माता-पिता के साथ स्कूल का नाम रोशन किया है। जिसने नीट की जर्नल कैटेगरी परीक्षा में ऐम्स में स्थान हासिल किया है। उन्होंने बताया उन्होंने 13 सितंबर को नीट की परीक्षाएं हुई थी। इस परीक्षा में पूरे देश भर से करीब 17 लाख एवं हरियाणा प्रदेश से करीब डेढ़ लाख परीक्षार्थी थे। एक नवंबर को घोषित हुए परीक्षा परिणामों में स्कूल की छात्रा रही सीमा शर्मा ने 720 अंकों से 610 अंक लेकर 14975 वां रैंक हासिल किया है। जिसका आगामी महीनों में होने वाली काउंसलिंग के दौरान चंडीगढ़, दिल्ली या रोहतक ऐम्म्स में चयन होगा।

छात्रा सीमा शर्मा ने इसका श्रेय स्कूल के अध्यापकों के साथ अपने पिता रघुबीर शर्मा एवं मां सीला को दिया है। उन्होंने कहा कि उसके पिता जब गांव भंभेवा मेंं मेडिकल स्टोर चलाते थे, तभी से उसके मन में मेडिकल लाइन में जाने की इच्छा थी। उनका लक्ष्य है कि वह देश में डॉक्टर बनकर समाजसेवा करें। क्योंकि आज देश में डॉक्टरों की काफी कमी है। सीमा शर्मा ने बताया कि उनकी दिनचर्या में वह सुबह 6:00 बजे उठकर घर में ही परिवार के साथ समय बीताती और फिर सुबह 10:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक पढ़ाई करती है। उसके बाद 3:00 बजे तक रेस्ट करने के बाद फिर परिवार के साथ रहती। शाम को फिर खाना खाने के बाद रात्रि 11:00 बजे तक अपनी परीक्षा की तैयारी करती थी। उन्होंने इस परीक्षा के लिए कोई कोचिंग नहीं ली।
- कबड्डी में बेंगलुरु टीम ने हैदराबद व गुजरात टीम ने 10 अंक से मुंबई को हराया
- गैस एजेंसी में काम करने वाला कर्मी 1,50,700 रुपए की नकद लेकर हुआ फरार
- 10वीं की परीक्षा में प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा के घर पहुंचे पूर्व मंत्री, छात्रा अंतू को घर पर जाकर दी बधाई
- यूनियन बैंक ने महिलाओं के 20 समूहों को 67 लाख रुपए के चेक किए वितरित
- पेड़ पर जामुन तोड़ने चढ़े मजदूर की करंट लगने से मौत
- कुरुक्षेत्र SYL में दिखा 6 फुट लंबा मगरमच्छ, अलर्ट जारी: नहर के आसपास जाने की अनुमति नहीं
