VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – जिलाधिकारी ने किया नवनिर्मित प्रसव कक्ष का शुभारम्भ। प्रसव कक्ष के लोकार्पण के उपरान्त जिलाधिकारी ने पैथालोजी, टेली मेडिसिन केन्द्र, नेत्र परीक्षण केन्द्र, ओ0पी0डी0 का जायजा लेने के साथ ही महिला चिकित्सक डा0 अमृता सिंह के कक्ष में जाकर अभी तक महिलाओं को लगाये गये अन्तरा इन्जेक्शन का ब्यौरा भी लिया अन्तरा रिर्पोट कार्ड में हेल्पलाइन का नम्बर न दर्ज पाये जाने पर जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा0 एस0के सिंह को निर्देश दिया कि रिपोर्ट कार्ड में फ्री सेवा हेल्पलाइन नम्बर 1800 108 3044 को जरूर दर्ज कराये ताकि महिलाओं को राय लेने में सुगमता हो सके।जिलाधिकारी ने शंकरपुर पहुंचकर चल रहे मिशन इन्द्र धनुष के तहत टीकाकरण कार्यक्रम का जायजा लिया इस दौरान ड्यूलिस्ट, आरसीएच पंजीका एवं आशा डायरी अपडेट न मिलने पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित ए.एन.एम. पूजा पाल, आशा संगिनी को फटकार लगाते हुए ढ़ग से कार्य करने की नसीहत दी इसके साथ ही उन्होंने आशा को निर्देश दिया कि परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करे तथा अन्तरा इन्जेक्शन के बारे में भी लोगों को बताकर उन्हें लगवाने हेतु प्रेरित करें।
