VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती जनपद के इकौना में एक महिला को मुफ्त में अधिक पैसे पाने का लालच महंगा पड़ गया। साइबर ठगों ने महिला से ढाई लाख रुपये ऐंठ लिए। महिला ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इकौना थाना क्षेत्र ग्राम अलीनगर की पुष्पा देवी के मोबाइल पर एक माह पूर्व एक नम्बर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को वोडाफोन कंपनी का प्रतिनिध बताकर 10 लाख रुपये दिए जाने की बात कही। महिला को रुपये मिलने का लालच हो गया। फोन करने वाले ने महिला से कहा कि योजना का लाभ पाने के लिए उसे कुछ कागजात बनवाने होंगे। जिसे बनवाने के लिए पैसे देने होंगे। पुष्पा पैसे देने को तैयार हो गई। ठग ने पुष्पा को अपना खाता नम्बर देकर रुपये भेजने को कहा। महिला ने उस खाते में पैसे भेज दिए। महिला का विश्वास जीतने के लिए कुछ दिन बाद ठग ने महिला के खाते में पैसे वापस भेज दिए। अब महिला को रुपये मिलने का पूरा भरोसा हो गया। फिर ठगों ने पुष्पा को कई बार फोन किया और रुपये दिए गए खाते में भेजने को कहा। पुष्पा अधिक धन पाने की लालच में पैसे भेजती गई। इस तरह उसने ब्याज पर उधार लेकर करीब ढाई लाख रुपये ठगों के खाते में भेज दिये। पुष्पा ने सोचा था कि रुपये खाते में आने के बाद सबका उधार चुकता कर देगी। जब पता चला तो बहुत देर हो चुकी थी। पुष्पा को ठगी का एहसास होने पर उसने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
