VS News India | Sanju | Safidon : – भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मंगलवार को स्वामी विवेकानंद जयंती पर नगर की श्री गणेश चिकित्सालय एवं विकलांग गौशाला में श्रमदान किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा के विकास सैनी ने की तथा बतौर मुख्यातिथि युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रिंस मुद्गिल ने शिरकत की। इस अवसर पर कार्यकत्र्ताओं ने गऊओं को चारा खिलाया तथा गौशाला की साफ-सफाई की। इस मौके पर प्रमुख रूप से डा. सुभाष चंद्र, सन्नी सैनी, मोहित सहल, डा. प्रवीण, मनोज सैनी, प्रवीण कुमार, सुरेंद्र व बॉबी सिंह मौजूद थे।
