VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – उपमंडल के गांव बागडू कला में स्थित नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ओपन स्कॉलरशिप प्रतियोगिता करवाई गई। इस परीक्षा में 2 से 11 कक्षा तक के विभिन्न राज्य व निजी स्कूलों के 2772 बच्चों ने भाग लिया। परीक्षा में इनाम पाने के लिए बच्चों द्वारा काफी मेहनत की गई थी। इस प्रतियोगिता के लिए स्कूल कमेटी की तरफ से लाखों रुपए के इनाम वितरित किए जाएंगे। स्कूल संचालक महीपाल चहल ने बताया कि प्रथम इनाम लैपटॉप, द्वितीय इनाम टैब फोन, तृतीय इनाम एलसीडी, चौथा इनाम साइकिल व 5 से 10 टॉप तक के बच्चों को स्कूल बैग दिए जाऐंगे। उन्होंने बताया कि विजेता बच्चों को यह इनाम 16 फरवरी को स्कूल में आयोजित होने वाले प्रति भीम पुरस्कार समारोह के वितरित किए जाऐंगे। इस समारोह में पब्लिक सोसाइटी के चेयरमैन एवं हरियाणवीं कलाकर रॉकी मित्तल मुख्यतिथि उपस्थित रहेंगे। साथ ही प्रेरणास्त्रोत के रूप में हरियाणा में 12वीं कक्षा के टॉपर छात्र दीपक कुमार, हरियाणवीं कलाकार अमित ढुल, तत्कालीन सफीदों एसडीम मनदीप कुमार, वीरेंद्र सांगवान, बीईओ डा. नरेश वर्मा, चाइल्ड वेलफेयर अधिकारी अनिल मलिक बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे।
