VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के हाल में एसडीएम मनदीप कुमार ने शुक्रवार को बीएलओ की मीटिंग ली। जिसमें निर्वाचन पंजीयन अधिकारी 35 विधानसभा क्षेत्र एवं उपमंडल सफीदों में आने वाले बीएलओ को फार्म नंबर 6 नया वोट बनवाने और 7 नंबर फार्म वोट का कटवाने और आनलाइन व आफ लाइन के बारे में अच्छी तरह से विवरण व लाभ को विस्तार से समझाया। साथ ही फार्म नंबर-8 के बारे में वोटर सूची में किसी गलती को ठीक करने के लिए जानकारी दी। एसडीएम मनदीप कुमार ने बताया कि परिवार पहचान-पत्र सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सभी को परिवार पहचान-पत्र बनवाना जरूरी है। परिवार पहचान-पत्र के बारे में बीएलओ को आदेश दिए कि समय अवधि रहते अपने-अपने एरिया में सामान्य तौर से रह रहे परिवारों का पहचान-पत्र बनवाए और हस्ताक्षर कर आनलाइन करवाएं और उन्होंने यह भी बताया कि एलएससी पर जाकर बिना शुल्क के अपना रिकॉर्ड अपलोड करवाएं। जो परिवार अनपढ़ है उनकी सहायता बीएलओ विशेष ध्यान देकर कार्य करवाएं । उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ संबंधित बूथ में परिवार एवं पारिवारिक सदस्यों का सही आंकड़ा एकत्रित करें और उसे परिवार के मुखिया को सत्यापित करें।
