MS Office
MS Office का पूरा नाम Microsoft Office है I MS Office को Microsoft Corporation कंपनी द्वारा बनाया गया है I जो की कंप्यूटर और मोबाइल के लिए सॉफ्टवेयर बनाती है I इंडिया में ज्यादातर लोगो द्वारा Use किया जाने वाला Operating System जो की Windows है उसे भी Microsoft Corporation ने ही बनाया है I MS Office सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल ज्यादातर Office Work के लिए किया जाता है I MS Office के पैकेज में कई सॉफ्टवेयर आते है जिनमे से मुख्य इस प्रकार हैं :-
MS Word
MS Excel
MS Power Point
MS Access
MS Office सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में अलग से ( Install ) डालना पड़ता है I आप इसे अपने कंप्यूटर में कैसे ( Install ) डाल सकते हैं इसको सीखने के लिए आपको नीचे दिए गए लिक पर क्लिक करके वीडियो को देखना होगा I

- करनाल में दो ट्रालों में भीषण टक्कर के बाद लगी भीषण आग, चालक जिंदा जला
- कबड्डी में बेंगलुरु टीम ने हैदराबद व गुजरात टीम ने 10 अंक से मुंबई को हराया
- गैस एजेंसी में काम करने वाला कर्मी 1,50,700 रुपए की नकद लेकर हुआ फरार
- 10वीं की परीक्षा में प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा के घर पहुंचे पूर्व मंत्री, छात्रा अंतू को घर पर जाकर दी बधाई
- यूनियन बैंक ने महिलाओं के 20 समूहों को 67 लाख रुपए के चेक किए वितरित
- पेड़ पर जामुन तोड़ने चढ़े मजदूर की करंट लगने से मौत
