VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : –
Breaking News: – बैंक की रिकवरी करके आ रहे बैंक कर्मी से वीरवार को दिन-दिहाड़े करीब दो लाख 42 हजार रुपए की नकदी लूटने का मामला सामने आया है। दो बाइकों पर सवार चार युवकों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया। घटना सफीदों-उरलाना-गोहाना मार्ग पर रजवाहे के पास की है। पीडि़त गांव सहारनपुर निवासी सुरेंद्र को पुलिस ने कहना है कि सफीदों खंड के गांव खेड़ाखेमावती में स्थित उज्जीवन बैंक में काम करता है। जब वह वीरवार दोपहर बाद पानीपत के गांव अहर-कुराना से करीब दो लाख 42 हजार रुपए की बैंक रिकवरी करके वापिस सफीदों आ रहा था, तो रास्ते में उरलाना से निकलते ही सफीदों एरिया में सुनसान सड़क पर नहर पास उसे दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार युवकों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और पैसे से भरे बैग को छीनकर मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय डीएसपी चंद्रपाल, सीआईए सफीदों इंचार्ज कर्ण सिंह व सिटी थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया। फिलहाल पुलिस आरोपियों की लोकेशन को लेकर कुछ दूरी तक लोगों से उनके जाने के रास्तों के बारों में पूछताछ कर रही है।
