VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों में मेटीस डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने टॉप टेन में जगह बनाई है। साइंस संकाय तृतीय सेमेस्टर में तन्नू ने 94.60 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम और अंजलि ने 89.28 अंक लेकर चौथा स्थान हासिल किया है। साइंस संकाय के प्रथम सेमेस्टर में परनीत कौर ने 85.67 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय और परबजीत कौर ने 82 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पाया है। कला संकाय के पांचवे सेमेस्टर में अन्नू देवी ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त करके चौथा स्थान, वाणिज्य संकाय प्रथम सेमेस्टर में साक्षी ने 75 प्रतिशत अंक लेकर आठवां और स्वेता ने 74.8 प्रतिशत अंक लेकर दसवां स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय तृतीय सेमेस्टर में पूजा ने 75.50 प्रतिशत अंक लेकर नौवा और कोमलप्रीत ने 79 प्रतिशत अंक लेकर दसवा स्थान प्राप्त करके टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है। इसके अलावा एम्एससी मैथ्स प्रथम सेमेस्टर में मोनिका ने 80 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एम् कॉम प्रथम सेमेस्टर में कोमल ने 78 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय और शीतल ने 76 प्रतिशत अंक लेकर चौथा स्थान प्राप्त किया। एम्.कॉम तृतीय सेमेस्टर में ज्योति देवी ने 74.66 प्रतिशत अंक लेकर सांतवा स्थान प्राप्त किया। इनके अतिरिक्त 143 छात्राओं ने अलग-अलग विषयो में टॉप टेन में जगह हासिल किया। मेटीस डिग्री कॉलेज अंटा का तीनो ही संकायों का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। इस अवसर पर कॉलेज में खुुशी का माहौल है। कॉलेज निर्देशक डॉ.गौरव देशवाल एवं कॉलेज निर्देशिका प्रियंका देशवाल ने छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.आरएस कुंडू ने भी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा की ऐसे ही महेनत करे और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें ।
