VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती जिले को नशामुक्त बनाने के लिए डीएम और सीडीओ की ओर से एक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को “नशामुक्त भारत हस्ताक्षर अभियान’’ नाम दिया गया है। इसे सफल बनाने के लिए लगातार शैक्षणिक संस्थाओं एवं सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अभियान से जिले के अब तक बहुत से लोग जुड़ चुके है और वे अपने घर के पास-पड़ोस, मोहल्ला एवं गाँवों में भी लोगों को नशा से होने वाले दुष्परिणामों से लोगों को वाकिब भी करा रहे है। गुलिस्तां सामुदायिक विकास समिति की संचालक गुलशन जहां द्वारा जिला मुख्यालय पर नशामुक्ति जागरूकता अभियान रैली निकाली गई। साथ ही साथ बाल विवाह, मिशन शक्ति की भी जागरूकता रैली निकाली गई। जिसको डीएम टीके शिबु, पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य ने कलेक्ट्रेट से झण्डी दिखाकर रवाना किया। जो कलेक्ट्रेट से होकर भिनगा के ईदगाह तिराहे पर जाकर समाप्त हुई। रैली में शामिल स्कूली बच्चों तथा महिलाओं ने स्लोगनों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
