VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – उपमंडल के गांव मुआना में स्थित एमपीएस स्कूल में शनिवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया। जिसमें वर्ष भर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यर्थियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी पेश की। कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और सभी ने अपना अमूल्य समय अपने बच्चों को दिया। बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियां ने सभ्भी मन मोह लिया। सबसे पहले बच्चों ने अपनी सजावटी थाली से अपने अभिभावक के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए उनकी आरती उतारी और अपने उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रबंधक अजय राणा द्वारा द्वारा की गई।

जिसमें मुख्यतिथि के रूप में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा ने शिरकत की और वर्ष भर में स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अमरपाल राणा ने कहा कि बच्चों के अंदर कुछ अलग करने की हमेशा जिज्ञासा बनी रहनी चाहिए, ताकि वह जीवन में कुछ ऐसा कर निकले जिससे दूसरों को भी प्रेरणा मिल सके। जो विद्यार्थी अपने शिक्षण काल में कड़ी मेहनत कर लेगा, उसे कभी भी असफलता का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बच्चों के व्यक्तित्व को निखारने में शिक्षकों के साथ अभिभावकों का होना अनिवार्य है। दोनों पक्षों के अनुभव से ही समाज को एक संपूर्ण एवं प्रतिभावान व्यक्ति हम दे सकेंगे। जो समाज में अराजकता को मिटाकर सभ्य सामाज की स्थापना कर सकेगा।
- पेड़ पर जामुन तोड़ने चढ़े मजदूर की करंट लगने से मौत
- कुरुक्षेत्र SYL में दिखा 6 फुट लंबा मगरमच्छ, अलर्ट जारी: नहर के आसपास जाने की अनुमति नहीं
- सिलेंडर लीकेज से फास्ट फूड दुकान में लगी आग, 3 बाइक और स्कूटी भी जलकर राख
- सिमरनजीत सिंह मान की आप के गढ़ में जीत, भाजपा, कांग्रेस और शिअद (बादल) की जमानत जब्त
- कबड्डी में मध्यप्रदेश ने दिल्ली को एक अंक से तो हिमाचल ने राजस्थान को 5 अंकों से हराया
- तेज रफ्तार कैंटर ने फुटपाथ पर सो रहे बुजुर्ग को कुचला, मौके पर मौत
