वी एस न्यूज़ इंडिया | विनय बाल्मीकि | श्रावस्ती :- भारत-नेपाल सीमा पर गस्त के दौरान एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने चरस के साथ तस्कर को दबोचा है। बरामद चरस की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ो रुपए आंकी जा रही है। पकड़े गए युवक के विरुद्ध सिरसिया थाने में मुकदमा दर्ज जेल भेजा गया है। ऐसे में इंडो-नेपाल बार्डर पर एसएसबी ने सक्रियता बढ़ा दी है। एसएसबी 62वीं वाहिनी के जवान व राजपुर चौकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान भारतीय सीमा में पिलर संख्या 633/2 के पास एक व्यक्ति को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके झोले से चार किलो चरस बरामद हुई है। बरामद चरस की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान भिनगा कोतवाली क्षेत्र के जानकीनगर गांव निवासी रामसमुझ पुत्र छांगुर के रूप में हुई।
