वी एस न्यूज़ इंडिया | असंध : – 12 अप्रैल, 2019 को मैक्स इंटरनेशनल स्कूल, असंध में दुर्गा अष्टमी और बैसाखी का त्यौहार बहुत हर्षोल्लास से मनाया गया I कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन से किया गया I स्कूल के विशाल प्रांगण में भाषण, नृत्य, कविता, संगीत आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया Iछठी के विद्यार्थियों द्वारा भंगड़ा की शानदार प्रस्तुति दी गई जिसे देखकर सभी दर्शक हर्षित हो उठे Iस्कूल की प्रधानाचार्या पूनम पसरीचा ने कहा कि यह भव्य त्यौहार माँ दुर्गा द्वारा महिषासुर के अंत की ख़ुशी में मनाया जाता है I इस पर्व को बुराई पर अच्छाई का प्रतीक मन जाता है और बैसाखी का त्यौहार मात्र फसल कटाई के आगमन का प्रतीक है I यह भाईचारे और एकता का प्रतीक है I एकता के बल पर ही हम असम्भव कार्य को भी संभव बना सकते हैं I स्कूल के चेयरमैन मुकेश बंसल और डायरेक्टर कपिल गुप्ता ने सभी को दुर्गा अष्टमी और बैसाखी की शुभकामनाएँ दी और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा की हमें हमेशा सच्चाई के मार्ग पर चलना चाहिए I

