VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – सफीदों पुलिस ने धर्मगढ़ गांव के पूर्व सरपंच शेर सिंह की शिकायत पर गांव के डिपो होल्डर समेत 5 के खिलाफ जातिसूचक गाली देने, मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में धर्मगढ़ गांव के पूर्व सरपंच शेर सिंह का कहना था कि वह 11 अप्रैल को सुबह 11 बजे नगर के महात्मा गांधी मार्ग पर स्थित एक स्टोर से घर का सामान लेकर बाहर आया तो वहां पर उसके गांव धर्मगढ़ का डिपो होल्डर परविंद्र सिंह खड़ा था। परविंद्र सिंह ने उसे जातिसूचक गालियां देते हुए मेरे साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। किसी तरह से लोगों ने बीच-बचाव करके मुझे छुड़वाया। रास्ते में वह जब एक डेयरी से दूध ले रहा था तो उसके गांव के ही देवेंद्र, रविंद्र, विरेंद्र, गुरजिंद्र व कंवलजीत ने मेरी गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी अड़ा दी और मेरे साथ जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकियां दी। वह किसी तरह से अपनी गाड़ी को वापिस घुमाकर सफीदों सदर थाना में पहुंचा। शेर सिंह का कहना है कि इन लोगों का उसके साथ झगड़ा करने का प्रमुख कारण डिपो होल्डर के खिलाफ गांव के गरीब लोगों की आवाज उठाना है। उसका कहना है कि डिपो होल्डर परविंद्र सिंह गांव के गरीब लोगों को सरकार द्वारा आया राशन वितरित नहीं कर रहा है। अगर कोई गरीब राशन की मांग करता है तो वह उसे धमकाता है और उसका राशन कार्ड कटवाने की धमकी भी देता है। वहीं यह डिपो होल्डर गरीब लोगों को धूप में खड़ा करके उन्हे यातनाएं देता है। शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धर्मगढ़ गांव के परविंद्र सिंह, देवेंद्र, वीरेंद्र, गुरजिंद्र व कंवलजीत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
