VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – सफीदों पुलिस ने क्षेत्र में नाजायज शराब बरामदगी के 3 मामले दर्ज किए हैं। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुआना गांव के सुरेश कुमार के पास से 432 बोतल देसी शराब बरामद की है। सुरेश के ख्खिलाफ ने हैड कांस्टेबल जगत सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। वहीं गांव रोहढ़ के मेजर सिंह के पास से 10 बोतल नाजायज शराब व 180 किलो लाहन बरामद किया गया है। सब इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया। वहीं दुसरी ओर गांव रोहढ़ से ही जसवंत सिंह के पास से 20 बोतल नाजायज शराब बरामद की गई है। जसवंत सिंह के खिलाफ सी.आई.ए. स्टाफ के ए.एस.आई के अमरजीत की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
