VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – मिठाई की दुकानें खोलने की अनुमति देने की मांग को लेकर सफीदों क्षेत्र के हलवाई मंगलवार को एसडीएम मनदीप कुमार से मिले। हलवाई एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्र सिंह मक्कड़ की अगुवाई में दर्जनभर हलवाई नगर के मिनी सचिवालय पहुंचे और एसडीएम मनदीप कुमार से मिले। हलवाईयों ने एसडीएम से मांग की कि लॉकडाऊन में बाजार की सभी दुकानें बंद कर दी गई थी और उसी कड़ी में हलवाईयों की दुकानें भी बंद हो गई थी। अब सरकार व प्रशासन ने अन्य दुकानों को तो सुबह 8 बजे से सांय 2 बजे तक खोलने की इजाजत दी है लेकिन हलवाईयों को दुकानें खोलने की अभी तक अनुमति नहीं मिली है। दुकानें बंद होने के कारण हलवाई और उनके यहां पर काम करने वाले लोग बेरोजगारी की मार तो झेल ही रहे हैं, वहीं नगरीय लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि अन्य दुकानों की तरह से उन्हे भी अपनी-अपनी दुकानें खोलने की अनुमति प्रदान की जाए। जिस पर एसडीएम मनदीप कुमार ने हलवाईयों को सुबह 8 बजे से सांय 2 बजे तक मिठाईयां बेचने व सांय 5 बजे से 7 बजे तक दूध इत्यादि बेचने की मौखिक अनुमति प्रदान की। साथ ही साथ एसडीएम ने हलवाईयों को हिदायत दी कि वे सोशल डिस्टेंसिंग व सरकारी गाईडलाईन का पूरी तरह से पालन करेंगे। वे अपनी दुकानों में किसी को नहीं बैठाएंगे तथा बाहर से ही लोगों को सामान पैक करके देंगे। दुकान के बाहर रस्सी लगानी होगी तथा खुद मास्क व गल्बज पहनने होंगे। इसके अलावा बिना मास्क पहने आए ग्राहक को वे सामान नहीं देंगे।
