VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – उपमंडल के जयपुर गांव में गैस सिलेंडर में आग लगने से घर की छत समेत सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में घर में रखी कुछ नकदी भ्भी जल गई। जयपुर गांव निवासी महिला केलो देवी ने बताया कि उसने चाय बनाने के लिए गैंस चूल्हे को माचिस की तीली से आग दिखाई ही थी कि पास में रखने सिलेंडर ने एकदम से आग पकड़ ली। कुछ ही पलों में तेज आवाज के साथ पूरे घर को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की बात का पता चलते ही मौके पर सैंकड़ों ग्रामीण जमा हो गए। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग को बुझाने के प्रयास किए तथा जलते हुए सिलेंडर को घर से बाहर निकाला।

ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक आग ने पूरे घर का सामान जलाकर राख कर दिया। इस घटना में घर की छत, दरवाजे, खिड़कियां, नकदी, अनाज, कपड़े व अन्य घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। केलो देवी ने बताया कि इस घटना में उन्हे भारी नुकसान पहुंचा है और यहां तक कि घर में खाने को अनाज तक नहीं बचा है। उन्होंने सरकार व प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।
