VS News India | Jind :- जीन्द पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम द्वारा जीन्द जिला में लाॅकडाउन के दौरान शराब तस्करों की धरपकड तेज करने व उनके द्वारा दिये शख्त दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए जिला में विभिन्न स्थानों से छापामारी करके 380 लीटर लाहण, 240 बोतल ठेका शराब देशी व 4.25 बोतल नाजायज शराब बरामद की है।

सी.आई.ए स्टाफ नरवाना ईन्चार्ज राजेश कुमार की टीम ने गावं धमतान साहिब से आरोपी अजय के कब्जा से कुल 240 बोतल ठेका शराब देशी बरामद की है। उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि मु0सि0 रमेष कुमार को गुप्त सूचना मिली कि ठेका शराब देशी धमतान सहिब के पीछे बने एक छोटे कमरे में धमतान निवासी अजय नैन ने काफी मात्रा में शराब ईक्कठी की हुई है जिस सूचना पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए रैड की गई तो वहां कमरे में 240 बोतल (20 पैटी शराब) ठेका शराब देसी मार्का माल्टा बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधीनियम के तहत थाना गढी में अभियोग अंकित करके कार्यवाही अमल में लाई गई।

380 लीटर लाहण बरामद – चैकी सरफाबाद ऐरिया के गावं रोहड से आरोपी सतनाम सिंह के मकान से 200 लीटर लाहण बरामद होने पर आबकारी अधीनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है व थाना उचाना एरिया से गावं माण्डी कलां से आरोपी सुखदेव सिहं के कब्जे से 180 लीटर लाहण बरामद होने पर आरोपी सुखदेव सिहं के खिलाफ थाना उचाना में सरकारी आदेशों को ना मानने पर आबकारी अधीनियम, 51बी आपदा प्रबन्धन अधीनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं थाना उचाना के गावं करसिंधु से आरोपी अमित वासी गुरूकुल खेडा के कब्जे लाॅकडाउन के दौरान 4 बोतल व एक पव्वा नाजायज शराब का बरामद होने पर मामला दर्ज किया गया है।
