VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक को घर छोडऩे गए गांव नारा निवासी युवक विकास खर्ब की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो युवकों गिरफतार किया है। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी गांव खेड़ाखेमावती निवासी संजय व सैटी को कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले के जांच अधिकारी एसआई छतरपाल ने बताया कि दोनों युवकों को धर्मगढ़ बोहली रोड के पास काबू किया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान दोनों आरोपियों हत्या में प्रयोग किए गए लाठी-डंडो को बरामद करने के साथ-साथ अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ करेंगी।
विदित रहे कि 7 जून जब देर सायं पानीपत जिले का गांव नारा निवासी विकास खर्ब अपने पिता के साथ कार में सवार होकर अपने गांव नारा आ रहे थे तो रास्ते में गांव खेड़ाखेमावती के पास एक बाइक सवार युवक की कार से टक्कर हो गई। जिसके बाद कार चालक ने विकास घायल हुए गांव खेड़ाखेमावती निवासी उक्त युवकों का सफीदों के नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाया और युवक के कहने पर उसे गांव खेड़ाखेमावती में उसके घर
छोडऩे चला है। लेकिन युवक के परिजन व उसके दोस्त आक्रोष में आकर कार चालक गांव नारा निवासी युवक विकास व उसके पिता राजेश बेरहमी से पिटाई कर दी गई थी। साथ ही उनकी वरना कार को भी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर देते है। गांव पाजूखुर्द निवासी राजा ने मौके पर पहुंचकर जब विकास को छुटवानें की कोशिश की तो खेड़ाखेमावती निवासी युवक के परिजनों ने उनके विकास के सीर में डंडो से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद राजा व उसका पिता बच-बचाकर गांव खेड़ाखेमावती से विकास को निकालकर लाए और सफीदों के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डाक्टरों से विकास की गंभीरावस्था को देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। रोहतक पीजीआई में विकास खर्ब ने 8 जून की सुबह
छह बजे उपचार के दौरान अपना दम तोड़ दिया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने नौ जून को सुबह से दोपहर तक आरोपियों की गिरफतारी की मांग को लेकर सदर थाना की घेराबंदी करते हुए करीब दो घंटे तक जींद-पानीपत रोड जाम रखा था।
