योगी सरकार के 3 साल से अधिक हो चुके है इस लिये सरकार ने आज से घर घर जाकर बूथ सम्पर्क अभियान की शुरुआत विधायक द्वारा आज से की गई जिसमें विधायक ने एक दर्जन से अधिक गाँव जाकर भारत सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया। श्रावस्ती में आज से भाजपा का बूथ सम्पर्क अभियान की शुरुआत भाजपा विधायक राम फेरन पांडेय ने की विधायक ने एक दर्जन गाँव और बूथों पर जाकर लोगों से सम्पर्क किया वंही घर घर जाकर भारत सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया वंही कोरोना जैसी महामारी में प्रधानमंत्री के साहस को प्रणाम करते हुये विधायक ने कहा हम कोरोना जैसी महामारी को मार मिटायेंगे वंही भारत सरकार ने गरीबों के लिये गरीब कल्याण योजना, उज्ववला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी दर्जनों योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुचाया।
