VS News India | Deepak Kumar | Alewa : – जींद जिला के गाँव अलेवा के तालाब में एक शव मिला है | अलेवा निवासियों द्वारा पुलिस को जानकारी दी गयी मौके पर पहुँच पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकला | आस पास के गाँव निवासिओं से पूछताछ करने पर पता चला है के मृतक अलेवा गाँव का रहने वाला नहीं है और न ही किसी द्वारा शव की शिनाख्त की गयी है |मृतक ने Uber कम्पनी की टीशर्ट पहनी हुई है | फिलहाल पुलिस ने बॉडी को पोस्मोटम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है |
