VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – उपमंडल के सिल्लाखेड़ी-रोझला गांवों के बीच माईनर नंबर 3 टूट गई। इस माईनर के टूटने से सैंकड़ा भी धान व पशुओं के चारे की फसल जलमग्र हो गई। माईनर टूटने की सूचना पाकर नहरी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और अंटा हैड से पानी को बंद करवाया। मिली जानकारी के अनुसार सिल्लाखेड़ी-रोझला गांवों के बीच से गुजर रही माईनर नंबर 3 के साथ खड़े दो पेड़ रविवार अल सुबह माईनर के ऊपर टूटकर गिर गए। पेड़ गिरने से माईनर का कुछ किनारा टूट गया। किनारा टूटने पर माईनर का पानी ओवरफलो होकर बाहर निकलकर रिसने लगा। पानी रिसने के कारण मिट्टी कटने लगी और मिट्टी के अधिक कटाव के कारण माईनर पूरी तरह से टूट गई।

माईनर टूटने से पानी खेतों में जाने लगा और कुछ ही देर में आसपास के खेत पानी से लबालब हो गए। माईनर टूटने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो मौके पर सैंकड़ों की तादाद में ग्रामीण एकत्रित हो गए और इसकी सूचना नहरी विभाग के अधिकारियों को दी। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर भी पानी बंद करने के प्रयास किए लेकिन वे असफल रहे। सूचना पाकर नहरी विभाग के एसडीओ सोमनाथ व जेई जसबीर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने मौके का मुआयना करके अंटा हैड से माईनर का पानी बंद करवाया। किसान कश्मीरी, कृष्ण, मेदा, धर्मा व रामकिशन ने बताया कि माईनर टूटने से करीब 100 एकड़ धान व चारे की फसल को नुकसान पहुंचा है। किसानों ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है। समाचार लिखे जाने तक नहरी विभाग की टीम जे.सी.बी. लेकर मौके पर थी और पानी बंद होने का इंतजार कर रही थी। नहरी विभाग के एस.डी.ओ. सोमनाथ ने बताया कि पानी का लेवल काफी नीचे हो चुका है और अब पानी के पूरी तरह से बंद होने का इंतजार है। जैसे ही पानी बंद होगा तुरंत टूटी हुई माईनर को दुरूस्त कर दिया जाएगा।
