VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – सिंघाना गांव में होमगार्ड जवान हत्याकांड के मुख्यारोपी संदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करके 2 दिन के रिमांड पर लिया है। गौरतलब है कि उपमंडल के गांव सिंघाना में हेयर ड्रेसर की दुकान पर सेव करवाने आए गांव की गुरु रविदास सभा के प्रधान एवं होमगार्ड जितेंद्र मेहरा की बर्फ फोडऩे वाला सुआ घोपकर हत्या कर दी गई थी। घटना को अंजाम देकर गांव के ही दो युवक मौके से फरार हो गए थे। इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने नागरिक अस्पताल के बाहर जाम लगा दिया था और हाल ही में एसीपी अजीत सिंह शेखावत से भी मिले थे। हरियाणा होमगार्ड सेवा में तैनात जितेंद्र (26) गांव के एक सैलून में शेव करवाने के लिए आया और जैसे ही वह नाई की कुर्सी पर बैठा तो इसी गांव के ही दो युवकों संदीप व अजित उर्फ टाटा ने दुकान में आकर बर्फ फोडऩे वाले संूए से जितेंद्र की छाती में घातक प्रहार कर दिए तथा जितेंद्र की मौत हो गई। आरोपी हत्याकांड को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। आरोपी संदीप रेप के एक केस में जेल में बंद था और चंद दिन पहले ही वह जमानत पर जेल से बाहर आया था और आते ही उसने उसने अजित उर्फ टाटा के साथ मिलकर इस हत्या की घटना को अंजाम दे डाला। इस मामले में इस हत्याकांड के प्रमुख आरोपी संदीप को सफीदों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। सब इंस्पेक्टर छत्रपाल ने बताया कि मुख्य आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसको कोर्ट में पेश करके 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से हत्याकांड के बारे में पूछताछ की जाएगी।
