VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती एएसपी और सीओ सिटी की अगुवाई में पुलिस टीम ने दो अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों के कब्जे से 4 बाइक और एक-एक अदद देशी तमंचा और चाकू बरामद हुआ है। पकड़े गए दोनो अभियुक्तों पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।श्रावस्ती एएसपी बीसी दूबे और सीओ सिटी डॉ. जेबी यादव के कुशल नेतृत्व में थाना सिरसिया पुलिस ने डगमरा पुल के पास से 2 वाहन चोर गिरफ्तार किए हैं। जिनके कब्जे से अलग-अलग जनपदों से चोरी की गयी 4 मोटरसाइकिल तथा जामा तलाशी के दौरान 1 अदद नाजायज तमंचा व 1 अदद नाजयाज चाकू बरामद किया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान रामसुफल उर्फ विरेन्द्र पुत्र तिलकराम निवासी टंगपसरी थाना सिरसिया तथा रिंकू पुत्र विजय निवासी नकारा पोस्ट कोटरा थाना मलानपुर जनपद सीतापुर के रूप में हुई। अभियुक्तों के विरुद्ध सिरसिया थाने में धारा 3/25, 4/25, 411,419,420,467,468 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।
बाईट:- आशीष श्रीवास्तव (एसपी)
