VS News India | Jind : – डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल जींद की तलवारबाजी टीम ने 9 से 12 सितम्बर तक हुई राज्य स्त्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता विक्रमादित्य गलोबल स्कूल, मोरखेडी़, सांपला जिला रोहतक में खेली गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ कुश्ती के ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त द्वारा किया गया| विद्यालय की छात्रा प्राची ने U-14 फॉयल प्रतिस्पर्धा के एकल वर्ग में गोल्ड मेडल और U-17 में कांस्य पदक प्राप्त किया | छात्र कार्तिक ने U-14 फॉयल प्रतिस्पर्धा के एकल वर्ग में कांस्य मेडल और अभिनव ने ऐप्पी इवेंट के एकल वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। यह प्रतियोगिता हरियाणा राज्य फेंसिंग एशोसिएशन द्वारा आयोजित की गई| इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार ने कोच दीपक व विजेता खिलाड़ीयों का उत्साहवर्धन किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं |

- करनाल में दो ट्रालों में भीषण टक्कर के बाद लगी भीषण आग, चालक जिंदा जला
- कबड्डी में बेंगलुरु टीम ने हैदराबद व गुजरात टीम ने 10 अंक से मुंबई को हराया
- गैस एजेंसी में काम करने वाला कर्मी 1,50,700 रुपए की नकद लेकर हुआ फरार
- 10वीं की परीक्षा में प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा के घर पहुंचे पूर्व मंत्री, छात्रा अंतू को घर पर जाकर दी बधाई
- यूनियन बैंक ने महिलाओं के 20 समूहों को 67 लाख रुपए के चेक किए वितरित
