VS News India | Jind : – उपायुक्त नरेश नरवाल ने कहा है कि किसानों की आय दोगुणी करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। इस संबंध में बागवानी विभाग की योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि संकर किस्म टमाटर, भिंडी, मिर्च, शिमला मिर्च, गोभी व प्याज की सब्जी उगाने वाले किसानों को योजना के तहत 8 हजार रुपये प्रति एकड़ अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए किसान बागवानी विभाग से स्वीकृति पत्र प्राप्त करके (हृस्ष्टध्॥स्ष्ठष्ट) से बीज प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बीज का बिल, आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक की फोटो प्रति, जमीन की फर्द की फोटो प्रति, राशन कार्ड या परिवार पहचान पत्र की फोटो प्रति बागवानी कार्यालय में प्रस्तुत करके अनुदान के लिए आवेदन किया जा सकता है।

उपायुक्त ने कहा कि सब्जी के अलावा अन्य स्कीमों का लाभ भी किसान बागवानी विभाग से उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि नेट पॉलीहाउस, अमरुद, बेर, नींबू व किन्नू आदि के बाग लगाने, पानी के लिए तालाब बास-तार पर सब्जी की खेती तथा फूलों की खेती आदि पर भी योजनाओं के तहत किसानों को लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए किसान किसी भी कार्य दिवस में बागवानी विभाग से संपर्क कर सकते हैं।
- पेड़ पर जामुन तोड़ने चढ़े मजदूर की करंट लगने से मौत
- कुरुक्षेत्र SYL में दिखा 6 फुट लंबा मगरमच्छ, अलर्ट जारी: नहर के आसपास जाने की अनुमति नहीं
- सिलेंडर लीकेज से फास्ट फूड दुकान में लगी आग, 3 बाइक और स्कूटी भी जलकर राख
- सिमरनजीत सिंह मान की आप के गढ़ में जीत, भाजपा, कांग्रेस और शिअद (बादल) की जमानत जब्त
- कबड्डी में मध्यप्रदेश ने दिल्ली को एक अंक से तो हिमाचल ने राजस्थान को 5 अंकों से हराया
